तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने दिया इस्तीफा

0
125


कोलकाता। बॉलीवुड अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने सांसद पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने यह फैसला पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान लिया और साफ कहा कि राजनीति मेरी चाय नहीं है। उनके इस कदम से आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पहली बार सांसद बनीं मिमी चक्रवर्तीने अपने फैसले से तृणमूल कांग्रेस को अवगत कराने के लिए 13 फरवरी को राज्य विधानसभा में ममता बनर्जी से मुलाकात की। उन्होंने प्रेस से बातचीत में कहा, “आज मैं अपनी पार्टी सुप्रीमो से मिली और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इन वर्षों में मैंने महसूस किया कि राजनीति मेरी चाय नहीं है।” मिमी चक्रवर्ती ने सीधे लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने की परंपरागत प्रक्रिया का पालन न करते हुए ममता बनर्जी को इस्तीफा देने का चयन किया, जिससे पार्टी में अटकलें तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इस अनपेक्षित कदम ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया है।
अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए मिमी चक्रवर्ती ने कहा, राजनीति मेरे लिए नहीं है। यहां अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको किसी को आगे बढ़ाना पड़ता है… मैं एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी हूं। मेरी दोहरी जिम्मेदारियां हैं। आप चाहे कितना भी काम करें, राजनीति में आपकी आलोचना होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here