पाखरो घोटालाः सबूत पुख्ता करने में जुटी ईडी

0
150

  • फ्रीज लाकर से निकले 45 लाख के जेवर
  • अभी 5 लाकर खोले जाने शेष

देहरादून। पाखरो सफारी घोटाले में अब ईडी ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है बीते दिनों ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम द्वारा पूर्व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह सहित वन अधिकारियों व उनके नजदीकियों के 17 ठिकानों पर की गई छापेमारी में जो बरामदगी कैश, जेवर तथा संपत्तियों के कागजात के रूप में मिले उसके आधार पर ईडी की टीम को कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं जो घोटाले की पोल खोलने के लिए काफी हैं। यही कारण है कि अब छापेमारी के दौरान फ्रीज किए गए अलमारी और लाकर को भी ईडी ने खंगालना शुरू कर दिया है। दून के घंटाघर स्थित पीएनबी के बैंक लाकर को ईडी की टीम द्वारा खुलवाया गया तो ईडी को इससे 45 लाख के जेवर बरामद हुए हैं यह लाकर रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा का है। जो पूर्व वन मंत्री डॉ हरक सिंह की निकटस्थ मानी जाती है। माना जा रहा है कि अब ईडी सभी अन्य पांच लाकरों को भी जल्द खुलवाने वाली है ईडी के अधिकारियों द्वारा इस लाकर को लक्ष्मी राणा की मौजूदगी में ही खुलवाया गया है अब इन जेवरात की खरीद के कागजात से देखा जाएगा कि यह कब और कहां से खरीदे गए और इसके लिए पैसा कहां से आया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व समय में की गई छापेमारी में 1.10 करोड़ की नगदी तथा सवा किलो सोना और कुछ विदेशी मुद्रा तथा 60 करोड़ की जमीन खरीद के कागजात और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि बरामद किये गये थे। ईडी अब इस मामले की तह तक पहुंच कर जल्द आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर सकती है हजारों करोड़ के इस घोटाले में पहले भी वन विभाग द्वारा खरीदे गए जनरेटर की बरामदगी डा. हरक सिंह के कॉलेज से हो चुकी है। ईडी की कार्रवाई से साफ है कि वह आरोपियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here