हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्रांर्तगत आर्यनगर चौक पर आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का सर कुचला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित आर्य नगर चौक के पास लकड़ी की टाल के सामने आज सुबह एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। जिसकी सूचना पास में स्थित पावर इलेक्ट्रॉनिक ऑफिस के कर्मचारी राहुल पुत्र विजय कुमार रोहिल्ला द्वारा पुलिस को दी गई। शव किसी मजदूरी का कार्य करने वाले व्यक्ति का लग रहा है। जिसका सर कुचला होने से उसकी हत्या की आंशका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है वहीं मौके पर एग्जिट व एंट्री प्वाइंटों के सीसीटीवी कैमरे चैक किये जा रहे है।
धर्मनगरी हरिद्वार में बीते 24 घंटो के अंदर तीन हत्याये हो चुकी है। जिनमें से एक हत्या का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। जबकि देर रात दूसरी हत्या बैरागी कैंप क्षेत्र में हुई है। जिसमें अज्ञात बदमाशों द्वारा एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। अभी इन हत्याओं से पुलिस प्रशासन जूझ ही रहा था कि आज सुबह हरिद्वार वासियों के जागने से पहले हुई तीसरी हत्या से धर्मनगरी दहल गई हैं।
बता दें कि आर्यनगर चौक पर मिले शव को लेेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बतायी जा रही है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।