3 करोड़ के साइबर घोटाले में राजस्थान से तीन गिरफ्तार

0
960

  • आरोपियों के ऊपर पूरे भारत में 74 शिकायतें हैं दर्ज

देहरादून। स्टॉक मार्केट में निवेश कर जल्द पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को साइबर क्राइम पुलिस द्वारा राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीते दिनों ऐसा ही एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल निवासी शिकायतकर्ता के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें शिकायतकर्ता को कथित रिया शर्मा नामक फेसबुक फ्रैण्ड व उसके कथित अंकल के द्वारा स्टॉक मार्केट में सेल व पर्चेज में शिकायतकर्ता को हुई हानि को वापस दिलाने व प्रोफिट दिलाने के लिये फोरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर पीड़ित से एक ऐप डाउनलोड करवाकर उनमें ट्रेडिंग हेतु रुपये ट्रांसफर कराकर कुल 65,09,550 रुपये (पैंसठ लाख नौ हजार पाँच सौ पचास रुपये) की धोखाधडी कर ली गई थी। मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
जिसमें पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से पीड़ित को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि फर्जी आईडी पर खोले गये बैक खातो में प्राप्त की गयी थी उन खातों के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उन खातों के खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये प्रकाश में आये आरोपियों मनोज गुज्जर पुत्र हरनाम सिंह गुज्जर निवासी ग्राम फतेहपुर निकट प्राईमरी स्कूल पोस्ट बोल्डा थाना शाहपुर भीलवाड़ा राजस्थान, ओमप्रकाश कुमावत उर्फ हिमांशु पुत्र शंकर लाल कुमावत निवासी ग्राम गणेशपुरा निकट शिव मन्दिर अरनिया घोड़ा, थाना शाहपुरा भिलवाड़ा राजस्थान व रईस खान पुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम बोरेड़ा तहसील शाहपुरा निकट रवि किराना स्टोर के पास थाना शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त 4 मोबाईल फोन, 2 क्रैडिट कार्ड, 2 डैबिट कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड भी बरामद किये गये है। साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार आरोपियों पर पूरे भारत में राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 74 शिकायतें दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here