चुनाव हारने वाले सरपंच प्रत्याशी को मिले 2 करोड़ रूपए व एक स्कॉर्पियो गाड़ी

0
447

रोहतक। गांव चिड़ी में सरपंच का चुनाव हारे प्रत्याशी का लोगों ने सम्मान किया और उन्हें दो करोड़ ग्यारह लाख रुपये व एक स्कॉर्पियो भेंटकर भाईचारे की मिसाल कायम की। इस अवसर पर हुए समारोह में खाप प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के इस फैसले की सराहना की। सम्मान समारोह में भंडारे का भी आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में गांव चिड़ी में धर्मपाल ने सरपंच पद पर चुनाव लड़ा था और वे 66 मतों से नवीन दलाल से हार गये। धर्मपाल की हार के बाद से गांव में अलग माहौल बन गया था और गांव में गुटबाजी होने लगी। जिसको देखते हुए चार दिन पहले गांव के मौजिज लोगों की पंचायत हुई, जिसमें निर्णय लिया कि धर्मपाल का बड़े स्तर पर सम्मान किया जाएगा, भले ही वे चुनाव हार गये, ताकि गांव में भाईचारा बने रहे। इसके बाद ग्रामीण सम्मान समारोह के लिए जुट गए और दो करोड़ ग्यारह लाख रुपये एकत्रित किये। साथ ही ग्रामीणों के लिए भोज की भी व्यवस्था की गई। शुक्रवार को तय कार्यक्रम के अनुसार गांव में सम्मान समारोह आयोजित किया गया और धर्मपाल को नकद दो करोड़ ग्यारह लाख रुपये और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भेंट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here