बेटी की सगाई को लेकर सोशल मीडिया पर मु्स्लिम ट्रोलर्स आमिर खान को दे रहे हैं गाली

0
417

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई कर ली है। नुपुर सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं और लंबे समय से आयरा खान को डेट रहे थे। दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन थे, जिसमें अब वो आगे बढ़कर सगाई तक पहुंच गए हैं। कपल की सगाई की कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस बीच बेटी की सगाई को लेकर मु्स्लिम यूजर्स आमिर खान को ट्रोल करने में लगे हुए हैं।
आमिर खान की बेटी आयरा खान की एक हिंदू लड़के से सगाई होने के बाद ट्रोल्स ने एक्टर को लेकर सारी हदें पार कर दी है। ट्रोलर्स आमिर खान को गाली दे रहे हैं। दरअसल आयरा और नूपुर ने मुंबई में सगाई की। जैसे ही आयरा और नुपुर की सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे मु्स्लिम यूजर्स आमिर खान को लेकर काफी बुरा-बुरा कहने लगे। अपनी मुस्लिम बेटी की हिंदू लड़के से सगाई करने पर आमिर खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं। एक यूजर मसाब खान ने तो कमेंट करते उनको गाली देते हुए नाम बदलने तक के लिए बोल दिया।
एक यूजर्स मोहम्मद अरशद रजा ने कहा कि आमिर खान फिल्म ‘गजनी’ में एक्टिंग करने के बाद इस्लाम के कायदों को भूल गए हैं। भारतीय मुसलमान नाम से मुसलमान हैं…लेकिन शादी दूसरे धर्म में करते हैं। मुश्ताक नाम के यूजर ने लिखा, ‘तुम्हें अल्लाह का कहर का सामना करने दो। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि यह रिवर्स लव-जिहाद का मामला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here