सुनियोजित था हल्द्वानी हिंसा का षड्यंत्र

0
85

  • महीनो पहले रची गई षड्यंत्र की साजिश
  • अब्दुल मलिक मास्टरमाइंड, पुलिस का दावा
  • बंजारन मस्जिद में रची गई पूरी साजिश

हल्द्वानी। 8 फरवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा में जो हिंसा और आगजनी की घटना हुई वह एक सुनियोजित षड्यंत्र था जिसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के लिए कई महीने पहले से रचा जा रहा था।
इस बात का खुलासा एसएसपी मीणा द्वारा किया गया है। उनका कहना है कि अब जब इस मामले के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में है तो उनसे पूछताछ में इस हिंसा के पीछे के कारणो से पर्दा उठना शुरू हो गया है। उनका कहना है कि इस घटना का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक ही है जिसने हिंसा के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़काने का काम किया।
जानकारी के अनुसार अब्दुल मलिक क्षेत्र की एक अन्य मस्जिद जिसे बंजारन मस्जिद के नाम से जाना जाता है, की प्रबंध समिति का सचिव भी है। पुलिस का कहना है की अब्दुल मालिक द्वारा ही मलिक का बगीचा जिसमें उसने नजूल की भूमि को कब्जाने के लिए अपनी मां मरियम के नाम से एक धार्मिक संरचना और मदरसे की इमारत खड़ी की थी उस पर वह अपना कब्जा बनाए रखना चाहता था। जबकि उसे इस बात का आभास हो चुका था कि प्रशासन इसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। उसने बंजारन मस्जिद में लोगों के साथ मिलकर इसकी योजना बनाई कि अगर हमारे मदरसों व मस्जिदों के खिलाफ कुछ ऐसा होता है तो हमें इसका पुरजोर तरीके से विरोध करना है। पुलिस का मानना है कि उसने सांप्रदायिक भावना भड़काकर लोगों को इस कार्यवाही के विरोध में खड़ा किया।
उल्लेखनीय है कि 8 फरवरी को हुई हिंसा के दौरान जिस तरह से पुलिस पर पथराव व पेट्रोल बमों से हमला किया गया था उसकी तैयारी बहुत पहले ही कर ली गई थी ऐसा किया जाना तत्काल संभव नहीं था। अब्दुल व उसका बेटा पुलिस गिरफ्त में है और उनसे पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here