राम राज्य शोभायात्रा के दौरान राम मय हुई दून नगरी

0
96

  • सीएम ने जय श्रीराम का नारा लगाकर किया रवाना
  • सडकों व गली मौहल्लों में छाया भगवा रंग

देहरादून। राम राज्य शोभायात्रा के दौरान आज दून नगरी राम मय हो गयी और जगह—जगह भगवान श्री राम के भजनों की गूंज सुनायी दे रही थी। श्री राम लिखे झण्डों से सडकें व गली मौहल्ले भगवा रंग में रंग गये।
आज यहां भारतीय जनता पार्टी व हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, टपकेश्वर मन्दिर के महंत किशन गिरी गोस्वामी, डाट काली मन्दिर के महंत रमन गोस्वामी, विश्वास डाबर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों का जय श्रीराम का नारा लगाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला के मंदिर के लिए लम्बा संघर्ष हुआ है इस पल का साक्षी बनने के लिए कई माताओं ने अपने बच्चों का बलिदान दिया, साधु संतों ने अपना बलिदान दिया जिसके बाद यह पल हमें मिला। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग राष्ट्र भक्त होने के साथ ही रामभगत भी हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को छुटटी का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश को उत्तराखण्ड सदन बनाने के लिए तीन एकड़ भूमि आवंटित कर दी है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को वह व उनका पूरा मंत्रीमण्डल अयोध्या जायेंगे। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वह 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाकर इस पल के मानसिक रूप से साक्षी बनें। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जय श्रीराम का नारा लगाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा परेड ग्राउंड, कनक चौक से ओरियन्ट चौक होते हुए राजपुर रोड पर पहुंची।

शोभायात्रा जहां से भी गुजर रही थी वहीं लोग जय श्रीराम के नारों को लगाने से अपने आपको नहीं रोक सके। जय श्रीराम लिखे झंडों से पूरा मार्ग भगवा रंग में रंगने लगा। शोभायात्रा में महिलाएं, पुरूष, युवा व बच्चे जय श्रीराम के नारे लगाते व श्रीराम के भजनों में नाचते हुए आगे बढ रहे थे। शोभायात्रा का कई स्थानों पर लोगों ने स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट किये थे। आईएसबीटी व कांवली रोड से आने वाले विव्रQम व मैजिक रेलवे गेट से वापस किये गये, धर्मपुर की ओर से आने वाले विव्रQम मैजिक सीएमआई से वापस किये गये, प्रेमनगर व कौलागढ से आने ओर जाने वाले वाहनों को बिंदाल से वापस किया गया, राजपुर रोड की ओर से आने वाले सभी विव्रQम व मैजिक को सचिवालय कट से वापस किया गया, सहस्त्रधारा रोड व मालदेवता की ओर से आने वाले विव्रQम व मैजिक सहस्त्रधारा व्रQांसिग से वापस किये गये। शोभायात्रा के परेड ग्राउंड से निकलते ही सर्वे चौक, बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से लैसीडोन चौक की ओर कोई यातायात नहीं जाने दिया तथा रायपुर रोड से आने वाला यातायात ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया गया। शोभायात्रा के कनक चौक पर पहुंचने पर ओरियंट चौक, पैसिफिक, लैसीडोन चौक से कनक चौक की ओर कोई यातायात नहीं आने दिया वही राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को बहल चौक से ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया गया। शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर चकराता रोड से आने वाला यातायात दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए बहल चौक की ओर भेजा गया जो ईसी रोड होते हुए अपने गंतव्य को गया। शोभायात्रा पल्टन बाजार से डिस्पेंसरी रोड होते हुए दर्शनलाल चौक से होते हुए रेंजर्स ग्राउंड में समाप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here