हमारी सरकार गरीब छात्रों के साथः धामी

0
196
  • चयनित 141 छात्रों को प्रदान की छात्रवृत्ति
  • 88 लेखाकारों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

देहरादून। उच्च शिक्षा में मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित 141 गरीब मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज सीएम आवास में मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत का उद्देश्य यह सोचकर किया गया है कि जिन छात्रों के परिवार और अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर है उनके मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न लोग तो अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च कर पाते हैं लेकिन क्षमता और योग्यताओं के होते हुए भी गरीबों के कारण कई छात्र—छात्राएं उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसे गरीब बच्चों कि मदद के लिए उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा अगर योग्य है और वह कुछ करना चाहता है तो सरकार उसकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का फोकस उच्च शिक्षा के प्रोत्साहन पर है। डीबीटी के माध्यम से चयनित 141 छात्र—छात्राओं के बैंक खातों में यह छात्रवृत्ति ट्रांसफर की गई है। छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों ने भी मुख्यमंत्री धामी का इसके लिए आभार जाता है।
इसके साथ ही आज उच्च शिक्षा विभाग में लेखाकार के खाली पड़े पदों पर लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित किए गए 80 लेखाकारों को भी नियुत्तिQ पत्र वितरित किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here