जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार उन्होंने बाहरी मजदूर की जगह कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है।
आतंकियों ने पूरन कृष्ण भट को शोपियां के चौधरी कुंड चौराहे के पास गोली मारी गई। घटना शनिवार सुबह की है। उस समय पूरन कृष्ण भट अपने घर के बाहर थे। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के जवान पहुंचे। सेना ने पूरे इलाके के घेर लिया और हमलावर की तलाश की जा रही है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने एक अल्पसंख्यक नागरिक (कश्मीरी पंडित) पूरन कृष्ण भट को गोली मार दी। आतंकियों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब वह शोपियां के चौधरी गुंड में बाग लगाने जा रहे थे। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, शोपियां के उस पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
हाल के दिनों में आतंकियों ने कश्मीर में टारगेट किलिंग का तरीका अपनाया है। निशाना बनाकर गैर मुस्लिमों की हत्या की जा रही है। पिछले दिनों ऐसे मामले सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गैर मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया था। ताजा घटनाक्रम के बाद कश्मीरी हिंदुओं में गुस्सा है। यहां लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।