पाकिस्तान में पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या
कराची। पाकिस्तान में हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबाकि, बलूचिस्तान प्रांत के उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की शुक्रवार को एक मस्जिद के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बलूचिस्तान के खारान के पुलिस अधीक्षक आसिफ हलीम ने डॉन को बताया कि, हमलावरों ने खारन इलाके में मस्जिद के बाहर रिटायर्ड चीफ जस्टिस मुहम्मद नूर मस्कानजई पर गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि, पूर्व मुख्य न्यायाधीश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने “निडर न्यायाधीश” की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, उनकी सेवाएं “अविस्मरणीय” थीं। मुख्यमंत्री बिजेंजो ने कहा कि, “शांति के दुश्मनों के कायरतापूर्ण हमले राष्ट्र को डरा नहीं सकते”।