सैयद आसिम मुनीर होंगे पाकिस्तान के अगले सेनाध्यक्ष

0
486


नई दिल्ली। पाकिस्तान को नया सेनाध्यक्ष मिला है। पाकिस्तान की सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने इसकी घोषणा की है। कि आसिम मुनीर देश के अगले आर्मी चीफ़ होंगे। अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अल्वी प्रधानमंत्री के फ़ैसले पर मुहर लगाएंगे। बता दें इस वक़्त लेफ़्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तानी सेना में क्वार्टरमास्टर जनरल के तौर पर अपनी सेवा दे रहे है। वे अगला चीफ़ ऑफ़ आर्मी स्टाफ़ बनने की दौड़ में शामिल जनरलों में सबसे वरिष्ठ थे।दिलचस्प है। कि उनका लेफ़्टिनेंट जनरल का कार्यकाल जनरल बाजवा के रिटायरमेंट के दो दिन पहले ही 27 नवंबर को ख़त्म हो रहा है।पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर के रिटायर हो रहे है। बता दें कि इमरान सरकार का सेना से लंबा टकराव रहा है। इमरान खान अब भी सेना पर हमला बोल रहे है। एसा पहली बार हो रहा है जब कोई नेता सेना के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here