औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक शिक्षक की पिटाई से एक दलित छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मामला अछल्दा थाना क्षेत्र का है। मृतक छात्र 10वीं का विद्यार्थी था। घटना के विरोध में मौके पर भीम आर्मी के पहुंचने के बाद भड़के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी। साथ ही जिलाधिकारी की गाड़ी पर भी पथराव किया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। निखिल के पिता राजू दोहरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सात सितंबर को सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अश्विनी सिंह ने टेस्ट में दो गलतियां करने पर उनके बेटे को लात-घूसों और डंडों से पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया। परिजनों को जब बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिली तो वे स्कूल पहुंचे और बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर निखिल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए कई टीम का गठन किया गया है।