मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर हाइवे पर बीते रोज दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक वैगनआर कार रोडवेज से टकराकर पलट गई जिसमें कार सवार यूपी पुलिस के सिपाही सहित चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल पहुंचाया जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैै।
जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले की शिनाख्त पुलिस कांस्टेबल कुलदीप मिश्रा के रूप में हुई है जो गांव थाल जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड का रहने वाला है। उनके अलावा मनीष सिंघल निवासी नेहरू कालोनी मोदी नगर गाजियाबाद और दिनेश यादव हैं। जबकि एक घायल अमन गौतम निवासी परीक्षित गढ जिला मेरठ को हायर सेंटर रैफर किया गया है। हादसे में मरने वाले चौथे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि एनएच—58 पर देवराना रिसोर्ट के समीप एक वैगनआर पलट गई। जिसमें सवार दो घायलों की मौके पर तथा दो की उपचार के दौरान मौत हो गयी। कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देवराना रिसोर्ट के समीप कार हाईवे पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस से टकरा गयी। जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी।