देहरादून। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने नाबालिग के सौतेले बाप को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशवपुरी बस्ती निवासी महिला ने डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पहले पति की मौत के बाद उसने केशवपुरी बस्ती निवासी दीपक सागर से विवाह कर लिया था। उसके पहले पति से एक लडकी है। उसने बताया कि वह घर पर नहीं थी तो दीपक सागर ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जब वह घर पर आयी तो उसकी बेटी ने उसको सारी बात बता दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्मी दीपक सागर को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।