सपा विधायक शाहजील इस्लाम ने दलित ड्राइवर को पीटा !

0
21016


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ उनके ड्राइवर धर्मेंद्र, जो दलित (एससी) समुदाय से है, के साथ मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमले के पीछे कथित कारण यह है कि पीड़ित ने विधायक की कार को उनकी संतुष्टि के अनुसार साफ नहीं किया। घटना के दौरान, विधायक ने कथित तौर पर पीड़ित के खिलाफ जातिसूचक गालियों का इस्तेमाल किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है, जो शनिवार, 28 अक्टूबर, 2023 को हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम 27 अक्टूबर 2023 शुक्रवार की रात ट्रेन से लखनऊ से बरेली जा रहे थे। पीड़ित ड्राइवर धर्मेंद्र और विधायक का सुरक्षाकर्मी सलीम बरेली पहुंचे थे। आधी रात को रेलवे जंक्शन। ट्रेन विलंबित होने के कारण वे शनिवार की सुबह अपने गंतव्य पर पहुंचे। ट्रेन से उतरने पर शहाजिल इस्लाम ने अपनी कार की साफ-सफाई पर असंतोष जताया, जिससे ड्राइवर धर्मेंद्र के प्रति उनका गुस्सा भड़क गया। धर्मेंद्र के मुताबिक, विधायक ने उन्हें डांटते हुए कहा, “गाड़ी साफ कर कुत्ते। तुम्हारे जैसे लॉन्ड्रीमैन सिर्फ कपड़े साफ करना जानते हैं, लेकिन तुम कार नहीं चला सकते।” धर्मेंद्र ने एसपी विधायक द्वारा इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा पर आपत्ति जताई, जिससे शहजिल इस्लाम और भी क्रोधित हो गए और उन्होंने धर्मेंद्र को थप्पड़ मार दिया। मारपीट के बाद शहजिल इस्लाम ने धमकी दी, “मैं तुम्हें तुम्हारे घर से उठवा दूंगा। तुम नहीं जानते कि मैं कौन हूं।” विवाद के बाद सपा विधायक शहजिल इस्लाम अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ धर्मेंद्र को बरेली स्टेशन पर छोड़कर अपनी कार से चले गए। इसके बाद, धर्मेंद्र ने तुरंत आपातकालीन नंबर 112 डायल करके पुलिस से संपर्क किया। चूंकि घटना रेलवे स्टेशन पर हुई, इसलिए धर्मेंद्र को सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्टेशन को निर्देशित किया गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here