श्रद्धा ने पुलिस में की थी शिकायत, आफताब से उसे जान का खतरा था

0
322


नई दिल्ली। श्रद्धा ने 2 साल पहले नवंबर 2020 में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। श्रद्धा ने शिकायत में बताया था कि आफताब से उसे जान का खतरा था। इतना ही नहीं उसने इस बात का भी दावा किया था कि आफताब उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े करने की धमकी देता है। मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में श्रद्धा ने शिकायत दी थी। आपको बता दे कि श्रद्धा आफताब से बहुत तंग आ गई थी। श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ शिकायत में कहा था कि वह उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करता है। आज उसने मेरी हत्या करने की कोशिश की। वह मुझे धमकी देता है कि वह मेरे शरीर के टुकड़े टुकड़े करके फेंक देगा। वह पिछले 6 महीनों से मेरे साथ मारपीट कर रहा है। आफताब और श्रद्धा 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। जब परिवार वालों ने रिश्ते पर ऐतराज जताया तो श्रद्धा ने घर छोड़ दिया और पालघर के नायगांव शहर में पूनावाला के साथ रहने लगी।अप्रैल में दोनों दिल्ली में आ गए, जहां श्रद्धा ने पूनावाला पर शादी करने का दवाब बनाना शुरु कर दिया। जिसके चलते उनके संबंधों में खटास आ गई। आफताब ने परेशान होकर गला घोंटकर श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया। फिर उन्हें फ्रीजर में प्लास्टिक की थैलियों में भरकर रख दिया। अगले 18 दिनों तक वह चुपचाप उन थैलियों को अलग-अलग जगह फेंककर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here