पौड़ी। एटीएम काटने के इरादे से क्षेत्र में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध अस्लाह, गैस कटर, कार व अन्य सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कल देर रात थाना कोटद्वार पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को क्षेत्र में हरियाणा नम्बर की एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो कार चालक कार भगाने का प्रयास करने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। कार सवार दो लोगों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक चाकू, तमंचा बरामद किये। कार की तलाशी ली गयी तो उसमें रखा एक आक्सीजन सिलेण्डर, एक गैस कटर व अन्य चोरी के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम निसार खान पुत्र सपात खान व साद मोहम्मद पुत्र मजर निवासी हरियाणा बताया। बताया कि हम यहां रात को एटीएम चोरी करने के प्रयोजन से आये थे। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।