देहरादून। एसटीएफ पंजाब व एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर रात कुख्यात लारेंस विश्नोई गैंग के शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पंजाब से बीती पांच अपै्रल को एक हत्या कर फरार हुआ था जिसकी गिरफ्तारी प्रेमनगर के मांडूवाला क्षेत्र से की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम एसटीएफ पंजाब द्वारा एसटीएफ उत्तराखंड से सम्पर्क कर सूचना दी गयी कि पंजाब में एक हत्या में शामिल लारेंस विश्नोई गैंग का एक शूटर हरवीर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी पटियाला राजधानी देहरादून में छुपा हुआ है। सूचना की गम्भीरता को देखते हुए एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा एसटीएफ पंजाब के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए उक्त शूटर हरवीर की तलाश शुरू कर दी गयी। शूटर हरवीर की तलाश में जुटी संयुक्त टीम को कल देर रात जानकारी मिली कि दो दिन पूर्व ही मांडूवाला, प्रेम नगर में एक लड़का बाहर से आकर रुका है। इस पर संयुक्त टीम ने मांडूवाला में दबिश देकर शूटर हरवीर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसकी जुगनू निवासी पटियाला से रंजिश चल रही थी। बीती पांच अप्रैल को जुगनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला किया तो उसने भी अपने साथियों सहित उस पर हमला बोल दिया। बताया कि ताबड़तोड़ फायरिंग में तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा को गोली लग गई और उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद हम सभी लोग अलग—अलग हो गये और मैं देहरादून आकर मांडूवाला में रूक गया। बताया जा रहा है कि हरवीर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है जो कि वर्तमान में तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद है हरवीर को एसटीएफ पंजाब के सुपुर्द किया गया है।