मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने बृहस्पतिवार को अपने बेटे आर्यन खान से मुंबई की आर्थर रोड जेल में मुलाकात की। मुंबई के तट पर क्रूज़ नौका से जब्त किए गए मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद है। एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता मुंबई सेंट्रल स्थित जेल सुबह करीब नौ बजे पहुंचे और नौ बजकर 35 मिनट पर वहां से रवाना हुए। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने आर्यन से करीब 10 मिनट मुलाकात की। शाहरुख के वहां पहुंचने पर कई मीडियाकर्मी और स्थानीय लोग जेल के बाहर एकत्रित हो गए थे। जेल परिसर के बाहर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई थी। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर जेल में अभी तक कैदियों को परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति नहीं थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह से ही परिवार के सदस्यों को कैदियों से मिलने की अनुमति दी गई है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को मुंबई के तट से एक क्रूज़ नौका से मादक पदार्थ जब्त करने के मामले आर्यन (23) और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। महानगर स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह प्रथम दृष्टया मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में नियमित तौर पर शामिल प्रतीत होते हैं। अदालत ने कहा था कि व्हाट्सऐप चैट से भी प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में थे।
26 अक्टूबर को होगी आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई
एनडीपीएस कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में जस्टिस निति साम्ब्रे की सिंगल बेंच के सामने अर्जी लेकर पहुंचे थे। बेंच ने सुनवाई के लिए मंगलवार का समय दिया है और कहा है कि एनसीबी सोमवार तक अपने जवाब फाइल कर सकती है। एनसीबी की तरफ से अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने बेंच को सूचना दी है कि एनसीबी को अर्जी की कॉपी नहीं मिली। इस पर सतीश मानशिंदे ने बताया कि कॉपी इलेक्ट्रॉनिकली दे दी गई है। जस्टिस साम्ब्रे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के लिए मना कर दिया और कहा कि मंगलवार को फिजिकल मोड में सुनवाई हो सकती है। वहीं आर्यन के साथ आरोपी मुनमुन धमेचा की बेल पर सुनवाई भी मंगलवार को होगी। आर्यन की जमानत पर सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में अब मंगलवार 26 अक्टूबर को होगी। कोर्ट ने एनसीबी को सोमवार तक जवाब फाइल करने का वक्त दिया है। आर्यन की अर्जी एनडीपीएस कोर्ट में 20 अक्टूबर को खारिज कर दी गई थी। इसके बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे थे। अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख दी है। आर्यन अभी आर्थर रोड जेल में हैं।