कम्पनी में चोरी मामले में कर्मचारियों व कबाड़ियों सहित सात गिरफ्तार

0
349

हरिद्वार। पेरागोन कम्पनी के रॉ मैटेरियल को चोरी कर बेचने व खरीदने मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कम्पनी के कर्मचारियो व कबाड़ी सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एचआर मैनेचर खालिद जहीर पुत्र स्व. जहिरुद्दीन निवासी अशोक विहार कालोनी खुर्रमनगर विकासनगर थाना काजीपुर इन्द्रानगर लखनऊ हाल निवासी एचआर मैनेजर पैरागोन इन्ड्रसट्रीज प्रा.लि. रायपुर द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि हमारी कम्पनी में बाहर से कच्चा माल आता है। जब कम्पनी में उक्त कच्चे माल का कांटा किया जाता है तो अक्सर कच्चा माल कम पाया जाता है। मुझे शक है कि इस चोरी मेंं हमारे कम्पनी के कुछ कर्मचारी मिले हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। जांच में जुटी पुलिस टीम को पता चला कि बीते रोज काम्या इंटरप्राइजेज प्रा.लि. दिल्ली से एक वाहन चालक नाहिद पुत्र अनीश दिल्ली से रॉ मैटेरियल (एल्युमीनियम स्क्रैप) लेकर आया है। एचआर मैनेजर द्वारा उक्त रॉ मैटेरियल (एल्युमीनियम स्क्रैप) को तोलने पर पाया कि रॉ मैटेरियल (एल्युमिनियम स्क्रैप) कम है। तत्पश्चात एचआर मैनेजर आदि द्वारा उक्त कच्चे माल में संलिप्त चालक नाहिद व गाड़ी के साथ आये संदीप कुमार दुबे, हैल्पर गौरव पुत्र महिशादास व स्टोर मैनेजर अनिल कुमार को पकड़ कर थाने लाये। जिन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
पूछताछ में गौरव द्वारा बताया गया कि मै पैरागन कंपनी में 7 वर्ष से स्टोर इंचार्ज अनिल पुत्र चन्द्रभान निवासी पश्चिमी शिवुरम गली न0 1 पनियाला रोड रूडकी के अण्डर स्टोर हैल्पर के पद पर कार्य कर रहा हूँ। मैं कम्पनी के सारे काम अपने स्टोर इंचार्ज के कहने पर ही करता हूँ। पैसो की आलच में आकर स्टोर इंचार्ज के कहने पर कंपनी में आये कच्चे माल के वाहन को लेकर काँटा कराने गया और मैने दो कांटा कराने के बाद संदीप दूबे के साथ भगवानपुर मे ही कबाडियों के गोदाम पर पर कच्चा माल एल्मुनियम उतरवा दिये। फिर हम कंपनी वापस आकर स्टोर इंचार्ज अनिल द्वारा माल कंपनी में इन्ट्री करा दी जाती थी। स्टोर इंचार्ज अनिल कुमार, सन्दीप कुमार दुबे व चालक नाहिद हम सब योजनाबद्ध तरीके से पहले भी कई बार कम्पनी के रॉ मैटेरियल को भगवानपुर में काबाड़ियो को बेचा जा चुका है। इस पर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सलमान पुत्र इरफान निवासी खेलपुर जनपद हरिद्वार, शाकिर पुत्र मुर्सिलिन निवासी ग्राम चोल्ली शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार (कबाड़ी), शोयब पुत्र शाकिब निवासी ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर के कब्जे से बेचा हुआ 2785 किग्रा. कच्चा माल (एल्युमिनियम स्क्रैप) मय पिकअप वाहन बरामद कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here