स्कूलों की छुट्टी के समय डालनवाला में होती है लोगों को फजीहत

0
643

देहरादून। स्कूलों की छुट्टी के समय डालनवाला क्षेत्र के लोगों के लिए फजीहत हो जाती है वहां पर वाहनों से लगने वाले जाम से घंटों जाम में फंसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है।
यहंा डालनवाला क्षेत्र में जहां एक ओर नामी स्कूल है तो वहीं अस्पताल भी हैं। स्कूलों की छुट्टी के समय ईसी रोड, कर्जन रोड, प्रीतम रोड आदि क्षेत्रों में वाहनों की लम्बी—लम्बी कतारें लगनी शुरू हो जाती है जहां इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है तो वहीं अस्पताल के लिए जा रहे मरीजों को भी घंटों जाम में फंसना पडता है। जाम कर्जन रोड से ईसी रोड रायपुर रोड पर इस कदर लग जाता है कि वाहनों से जाना तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुहाल हो जाता है। तो वहीं डालनवाला क्षेत्र मेे केरोनेशन अस्पताल के साथ—साथ कई नामी चिकित्सकों के भी प्राईवेट अस्पताल होने के कारण मरीजों को भी काफी दिक्कतें पेश आती है। मरीजों को घंटों जाम में फंसे होने के कारण वाहनों के अन्दर भगवान भरोसे पडे रहते हैं। पुलिस प्रशासन ने आज तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। मात्र दो होमगार्ड रायपुर रोड से कर्जन रोड जाने वाले मार्ग पर खडे करके पुलिस अधिकारी अपने कर्त्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं। जबकि डालनवाला क्षेत्र में रहने वाले लोगों का इस परेशानी से प्रत्येक दिन झूझना पडता है। यही नहीं स्कूली बच्चों को भी जाम के कारण इस गर्मी के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। पुलिस प्रशासन को जल्द ही इस समस्या का कोई विकल्प देखना होगा नहीं तो किसी दिन कोई मरीज इस जाम की भेंट भी चढ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here