लूट के आरोपी का शव संदिग्ध स्थिति में मिला, हत्या की आशंका

0
473

  • 2016 में बैंक की कैश वेन से लूटे थे 18 लाख रूपये

देहरादून। संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति का शव मकान में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी जिसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मृतक के गले में निशान पाये गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक 2016 में बैंक की कैश वेन से 18 लाख रूपये की लूट के मामले में जेल जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेलनगर कोतवाली पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि यमुनोत्री विहार फेस—2 चंद्रबनी में एक किराए के मकान पर एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर अनिल जोशी, पटेलनगर कोतवाल कमल कुमार लुंठी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा मिला जिसकी पहचान मंजेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गांजा माजरा खेडी जिला हरिद्वार के रूप में हुई। उक्त मकान के मालिक प्रदीप कुमार बौडीयाल है जिसमें सचिन पुत्र नरेश कुमार निवासी भगवानपुर हरिद्वार दो माह से किराये पर रह रहा था। पुलिस केे अनुसार मृतक मंजेश की मृत्यु प्रथम दृष्टया संदिग्ध परिस्थितियों में होनी पायी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मृतक के बारे में जानकारी जुटायी तो ज्ञात हुआ कि मृतक मंजेश अपने साथियों के साथ बैंक की कैश वैन से 18 लाख रूपये की लूट की घटना में वर्ष 2016 में कोतवाली विकासनगर से जेल जा चुका है। जिसके विरूद्ध कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज है। एसएसपी अजय सिंह ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व कोतवाली पटेलनगर की संयुक्त टीम गठित कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिये। हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस के अनुसार मृतक के गले में निशान पाये गये हैं सम्भवतः उसकी गला दबाकर हत्या की गयी हो। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here