नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों पत्नी रिबाबा के साथ राजनीतिक मंचों में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल रविंद्र जडेजा की पत्नी रिबाबा जडेजा ने जामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने शानदार सीट दर्ज की है। रिबाबा ने भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ा था। रिबाबा जडेजा की राजनीति में एंट्री होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रविंद्र जडेजा भी जल्द ही क्रिकेट की मैदान को अलविदा कहकर राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे। इन कयासों पर रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर संन्यास की खबरों को अफवाह बता दिया। उन्होंने कहा कि बहुत लंबा सफर बाकी है। जडेजा ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि नकली दोस्त अफवाहों पर विश्वास कर लेंगे, जबकि सच्चे दोस्त को आप पर ही विश्वास होगा। जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे है। वह खेल के तीनों डिपार्टमेंट में योगदान करते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है- विशेषकर विदेशी परिस्थितियों में। उनकी निश्चित रूप से कमी खलेगी। लेकिन हमारी टीम में मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 उतारने के लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे हम टेस्ट मैच जीतने की स्थिति में पहुंच सकते हैं। बता दें कि रवींद्र जडेजा हाथ की चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में बिना किसी स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर के टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जा रही है। इस पर कोहली ने कहा कि उन्हें अनुभवी जडेजा की कमी खलेगी, लेकिन यह मैच का निर्णायक हाल जैसा नहीं होगा।