देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके सक्रिय राजनीति में जाने की संभावनाएं हैं।
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे अपने इस्तीफे में निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है। लेकिन विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह उत्तर प्रदेश की सक्रिय राजनीति में उतरने जा रही हैं। बेबी रानी मौर्य आगरा (यूपी) की मेयर भी रह चुकी हैं। उत्तराखंड में राज्यपाल के रूप में उनका 3 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।