शंकराचार्य की तरह है राहुल गांधी : फारुक अब्दुल्ला

0
150


जम्मू। भारत जोड़ो यात्रा अब अपने समापन की ओर है। कांग्रेस ने करीब करीब सभी विपक्षी दलों को श्रीनगर में समापन मौके में शामिल होने का न्योता भेजा है। इन सबके बीच यात्रा में राहुल गांधी की हौसलाआफजाई के लिए नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला भी शामिल हुए। खास बात यह रही है कि उन्हें राहुल गांधी में शंकराचार्य नजर आने लगे। फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि जिस तरह से शंकराचार्य ने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की यात्रा की थी। ठीक वैसे ही आधुनिक काल में एक शख्स ने कन्याकुमारी से श्रीनगर आने तक का ना सिर्फ फैसला किया बल्कि उसे जमीन पर भी उतारा।
फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद बड़ा है। इस यात्रा के जरिए उन शक्तियों को संदेश देने की कोशिश की जा रही है जिन्होंने देश को बांट दिया। नफरत का माहौल बनाया। यह यात्रा लोगों को जोड़ने में कामयाब रही है। इसके जरिए लोगों की मुश्किलों को समझने की कोशिश तो हुई ही इसके साथ ही मौजूदा सरकार ने आम लोगों के लिए क्या कुछ किया उसकी भी परख हुई। समग्र तौर पर इस यात्रा के जरिए दक्षिण से लेकर उत्तर तक भारत को एकजुट करने में मदद मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here