फायर कर्मियों की त्वरित कार्यवाही, दुकानों में लगी आग पर पाया काबू

0
330

चमोली। फायर कर्मियों की त्वरित कार्यवाही से चार—पांच दुकानों में लगी आग पर काबू पाया जा सका। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटना चमोली जनपद के नन्द्रप्रयाग घाट रोड की है। जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली चमोली व फायर सर्विस गोपेश्वर को डीसीआर द्वारा सूचना दी गयी कि नन्दप्रयाग घाट रोड़ पर स्थित 4—5 दुकानों में अचानक आग लग गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए चौकी नन्दप्रयाग व फायर सर्विस गोपेश्वर के कर्मी मय आपदा उपकरणों व फायर टेण्डर के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, इस दौरान आग तेजी से अन्य दुकानों की ओर बढ़ रही थी। फायर सर्विस के कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचाया जा सका। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, मौके पर स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम चालक अमर सिंह, चालक नरेश सिंह, एफएम अनूप सिंह, एफएम प्रवीण उनियाल, एफएम लोकपाल टाकुली, एफएम लतेश कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here