अफीम से हेरोइन बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

0
1026

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़े पैमाने पर अफीम से हेरोइन बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एक नाबालिग समेत आठ लोगों को पकड़ा है। इनमें एक अफगान नागरिक भी शामिल हैं। इनसे कुल 8 किलो 563 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त हुई। इस हेरोइन की कीमत 50 करोड़ आंकी गई है। पुलिस ने मामले में मिक्सिंग पाउडर, केमिकल, रंग, शीशी, बर्तन, गैस सिलेंडर, पैकिंग सामग्री, वजन मशीन, मिक्सर ग्राइंडर और कैश काउंटिंग मशीन जब्त की है। आरोपियों को दो ऑपरेशन के तहत पकड़ा गया। स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशों पर दिल्ली पुलिस ड्रग्स रैकेट सरगनाओं की धरपकड़ में जुटी है। इसी कड़ी में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अफगानिस्तान के एक सिंडिकेट के बारे में जानकारी मिली थी। पता चला था कि अच्छी गुणवत्ता वाली हेरोइन बनाने के बाद इस रैकेट में शामिल लोग उसे पंजाब ले जाते थे। एनडीआर सेक्शन की टीम ने रूहुल्लाह उर्फ अकबर नाम के एक अफगानी और उसके दो साथियों सिद्दीक अंसारी और गुड्डू अंसारी को ट्रैप लगाकर जाफराबाद इलाके से पकड़ा। इनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि तीनों अफगान नागरिकों से जुड़े हुए हैं जो विभिन्न माध्यमों से अफीम के रूप में कच्चा माल पहुंचाते हैं। इसके बाद लैब में उससे हेरोइन बनाई जाती थी। इन्होंने बताया कि जाफराबाद में उन्हें अजय कुमार से कच्चा माल मिला था। इसके बाद बदरपुर निवासी अजय कुमार को पकड़ा गया। इसने बताया वह अफगानिस्तान में रहने वाले रहमतुल्ला के निर्देश पर काम कर रहा था और वह इन लोगों द्वारा अपने पते पर भेजे गए पार्सल में छिपा कच्चा माल प्राप्त करता था। ये पार्सल उनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर पहुंचाए जाते थे, जिसके बदले उन्हें कमीशन मिलता था। इसके बाद कैलाश नगर में आरोपी सिद्दीक अंसारी से हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के शख्स को पकड़ा गया। वह अफगान नागरिक के लिए काम करता था। वहीं, दूसरे ऑपरेशन के तहत एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मुखबिर से मिले इनपुट के बाद मोहम्मद जाहिद को हिरासत में लिया। वह ड्रग डीलर है। इसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने मौजपुर के विजय पार्क में एक रिहायशी इमारत में चल रही एक लैब का भंडाफोड़ किया, जहां पर हेरोइन बनायी जाती थी। इस ड्रग डीलर को मजनूं का टीला, दिल्ली की ओर जाने वाले सिग्नेचर ब्रिज लूप के पास ट्रैप लगाकर पकड़ा गया। उसके पास मिली स्कूटी की डिग्गी से पांच सौ ग्राम हेरोइन जब्त की गई। आरोपी जाहिद ने पुलिस को बताया कि कच्चा माल और रसायन भिवानी मंडी से खरीदा गया था। आरोपी रूहुल्लाह नूरी निवासी जाफराबाद मेडिकल वीजा पर 2016 में भारत आया था। उसका वीजा खत्म हो चुका है। आरोपी सिद्दीक और गुड्डू अंसारी जाफराबाद में कपड़े की फैक्ट्री भी चलाते थे। अजय कुमार बदरपुर के एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। वह एक मर्डर केस में भी शामिल रह चुका है। पंजाब के एक आरोपी के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है, क्योंकि नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है। जाहिद पिछले दो-तीन साल से ड्रग के धंधे में शामिल था। आरोपी राहुल एक हत्या और डकैती के मामले में शामिल रहा है। जमानत पर छूटने के बाद उसने क्षेत्र में हेरोइन बेचना शुरू कर दिया था। आठवां आरोपी नाबालिग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here