48 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में गुरुवार को पुरानी रंजिश में दो मुस्लिम भाईयों पर गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक मुस्लिम युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये उदयपुर रेफर किया गया है।
घटना के बाद तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने 48 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक दोपहर में दो बाइक पर आए चार अज्ञात बदमाशों ने बडला चौराहे पर दो सगे भाईयों इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरुद्दीन ऊर्फ टोनी (22) को घेर कर उन पर गोलीबारी की। हमलावरों की तलाश की जा रही है।