दीपावली की खरीदारी को बाजार में उमड़ी भीड़

0
373

देहरादून। दीपावली के त्योहार ने बाजार को मंदी से काफी हद तक उबार दिया है। इस त्योहार की खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। दीपावली के लिए घर की सजावट और दीये आदि खरीदने पर लोगों का ज्यादा जोर रहा।
कोविड काल से मंदी से जूझ रहे बाजार को त्योहारों ने संजीवनी देने का काम किया है। दीपावली के लिए लोग जहां अपने घरों को सजाते—संवारते हैं वहीं उपहार, मिठाई आदि भी एक दूसरे को देने का चलन भी खूब है।

आज दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार में जबरदस्त भीड़ दिखाई दी। ज्यादा भीड़ घर की सजावट के लिए तोरण, स्टीकर, लक्ष्मी—गणेश वाले तोरण, मालाएं और रंगोली के कलर खरीदने वालों की रही। इस तरह के सामान की खूब बिक्री हुई। जिन लोगों ने ठेलियां लगाई हुई थी और जिन्होंने दुकानों पर सजावट का सामान लगाया हुआ था सभी को आज होने वाली बिक्री से काफी संतुष्टि है।
वहीं दूसरी ओर ड्राईफ्रूट और मिठाईयों की दुकानों पर लाइनें लगी दिखीं। इस बार उपहार स्वरूप देने के लिए लोग ड्राईफ्रूट खरीद रहे हैं वहीं मिठाई की दुकानों पर उमड़ी भीड़ से कारोबारियों के चेहरे भी खिले नजर आए। मिट्टी के दीये, तरह—तरह की डिजाइनर मोबत्तियों की खरीदारी भी हो रही है। हालांकि विगत वर्षों की अपेक्षा महंगाई के कारण सामान की मात्रा भले ही कम हो लेकिन खरीदारी में कोई कमी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here