पुलिस ने 266 लोगों के फोन लौटा कर उन्हे दी नववर्ष की सौगात

0
184

नैनीताल। पंुलिस की मोबाइल एप्प टीम द्वारा 266 मोबाइल बरामद किए गये हैं। जिनकी कीमत लगभग 44 लाख 91 हजार रुपए बतायी जा रही है। यह मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमांचल प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किए गए। जिसे पुलिस ने 266 फरियादियों को लौटाकर उन्हे नव वर्ष की सौगात दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद सिंह मीणा ने आम जनता के मोबाइल फोन गुम होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये गए थे। आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. जगदीश चंद्र व पुलिस अधीक्षक नगर हरबंस सिंह व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हेम चंद्र पंत निरीक्षक प्रभारी साईबर/मोबाईल एप के नेतृत्व में माह अक्टूबर 2023 से अब तक आईएमईआई नम्बरों को एसओजी प्रभारी अनीस अहमद के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमांचल प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 266 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत 44,91,500 रुपये है। पुलिस ने मोबाईल मिलने की उम्मीद खो बैठे मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाईल सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी गयी। अपने—अपने खोये मोबाईल पाकर मोबाईल स्वामियों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यत्तQ किया गया। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रूपये नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here