फर्जी इनकम टैक्स रेड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

0
291

हरिद्वार। फर्जी इनकम टैक्स रेड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ढाई लाख रूपये नगद, एक फोन एक कार व अन्य दस्तावेज बरामद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि आठ फरवरी 2023 को रुड़की क्षेत्र में घटी घटना आमजन के बीच चर्चा का विषय बनी थी कि फर्जी इनकम टैक्स रेड टीम ने व्यापारी एवं परिवार को कार्यवाही का भय दिखाकर उनसे 20 लाख रुपए की रकम ठग ली। उक्त सन्दर्भ में व्यापारी सुधीर कुमार जैन पुत्र एमके जैन निवासी इंदिरा विहार कॉलोनी सुनहरा रोड द्वारा 11 फरवरी 2023 को कोतवाली गंगनहर में 5/6 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
सुर्खियां बटोर रही घटना के खुलासे की कोशिशों में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक किये। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने आज दो आरोपियों को नहर पटरी क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार टाटा ग्लान्जा, ढ़ाई लाख नगदी, ठगी के पैसों से खरीदा गया 01 लाख कीमती एप्पल मोबाइल, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज एवं मोहर बरामद हुई। गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियोंं की तलाश के साथ—साथ ठगी गई रकम वापस लाने के लिए टीम प्रयास कर रही है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सलमान उर्फ समर पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम खुड्डा नगला थाना छपार मुजफ्फरनगर, धीरज पुत्र दिनेश कुमार निवासी 415 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड गाजियाबाद थाना लोनी बताये। पुलिस ने उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here