यूपी में झूठे केस की बहार बा : अखिलेश यादव

0
144


लखनऊ। ‘यूपी में का बा’ फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा है। अखिलेश यादव ने इस मामले में एक कविता ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख‍िलेश यादव ने ट्वीट पर एक कविता लिखी है। उन्होंने लिखा है कि –
“यूपी में का बा,
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा,
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा,
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा,
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा,
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा,
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा,
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा,
दरअसल, यूपी पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजा है। उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने ‘का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिये समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है। यह गाना हाल ही में उन्होंने कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था। इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here