पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा 7 अक्टूबर को

0
526

कई बड़ी सौगातों की कर सकते हैं घोषणा
केदारनाथ धाम जाकर करेंगे पूजा अर्चना

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य को कई बड़ी सौगातें देने की घोषणा भी कर सकते हैं तथा वह केदारधाम जाकर बाबा केदार के दर्शन भी करेंगे।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आने वाले हैं। इस दौरान वह दून एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे तथा ऋषिकेश एम्स में बने ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर यहां आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम भी जाएंगे। नवरात्रि के प्रथम दिन मोदी केदारनाथ में पूजा—अर्चना करेंगे। उल्लेखनीय है कि 2019 में भी प्रधानमंत्री केदारधाम गए थे तथा यहां बाबा के दर्शन के बाद ध्यान कुटिया में ध्यान किया था। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत यहां शंकराचार्य की समाधि व केदारपुरी के नव निर्माण के कार्य चल रहे हैं, जिनका स्थलीय निरीक्षण भी पीएम करेंगे।
राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्तमान दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे के दौरान राज्य के विकास के लिए कुछ खास योजनाओं और आर्थिक पैकेजों की भी घोषणा कर सकते हैं। राज्य सरकार के स्तर पर तमाम विभागों द्वारा तैयारियां की जा रही है। केंद्रीय वित्त पोषित हजारों करोड़ की योजनाएं राज्य में चल रही है। वही ऋषिकेश, टनकपुर रेलवे लाइन के कार्य प्रगति पर है प्रधानमंत्री एक बार फिर उत्तराखंड के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here