जादूगर को राजस्थान की जनता 3 दिसंबर को करेगी छूमंतर : पीएम मोदी

0
273


भरतपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी राज्य राजस्थान के भरतपुर में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और अशोक गहलोत की राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, ”कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है – 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘अबसे ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में मतदान होने वाला है। हर तरफ एक ही गूंज है, जन-जन की यही पुकार आ रही है भाजपा सरकार।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,” एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 वर्ष में क्या हुआ वो आप सब जानते हैं। कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है। इसलिए राजस्थान कह रहा है – जादूगर जी कोनी मिले वोट जी।” पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,” भाजपा ने राजस्थान में एक शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा का संकल्प है – राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे। भाजपा का संकल्प है – राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे। भाजपा का संकल्प है – बहनों-बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे। राजस्थान भाजपा ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम जी-जान लगा देंगे। आपसे किए गए ये वादे जरूर पूरे होंगे ये मोदी की भी गारंटी है।” पीएम मोदी ने कहा, ”कांग्रेस जहां-जहां आती है, वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। इस कांग्रेस पार्टी के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न लगाना पड़े। ” पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में पिछले 5 सालों में कोई काम सही से नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here