दून में क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप, चलाया रेस्क्यू अभियान

0
422

देहरादून। प्रेम नगर क्षेत्रांर्तगत झाझरा स्थित एक प्लाट में रखे गैस सिलेडंरों मं क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। मामले में पुलिस अब जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार आज तड़के सुबह लगभग 3 बजे थाना प्रेम नगर पुलिस को सूचना मिली कि झांझरा क्षेत्र स्थित एक प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा पुलिस स्टेशन देहरादून से फायर कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना के संबंध में एसडीआरएफ तथा ैएनडीआरएफ की टीमो को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचते हुए रेस्क्यू कार्याे का जायजा लिया गया तथा उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस—पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here