चारधाम यात्रा तैयारियों पर अधिकारियों की ली बैठक

0
856

महाराज ने 10 दिन में सभी काम पूरा करने को कहा

विभागों के बीच तालमेल न होने पर जताई नाराजगी
जिलाधिकारियों से तलब की स्थलीय रिपोर्ट
15 दिन शेष तैयारियां अभी भी आधी अधूरी

देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज कछुआ चाल से चल रही चार धाम यात्रा तैयारियों को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को 10 दिनों में सभी अधूरे पड़े कामों को पूरा करने के निर्देश दिए।
22 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा का आगाज 20 अप्रैल को ऋषिकेश से रवाना होने वाले पहले जत्थे के साथ ही हो जाएगा। यात्रा शुरू होने में अब 15 दिन का समय ही शेष बचा है लेकिन चारधाम यात्रा की तैयारियां अभी भी आधी अधूरी ही पड़ी है। चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आज एक बार फिर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। कई घंटे लंबी चली इस बैठक में एक—एक मुद्दे पर चर्चा की गई। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभागों के बीच तालमेल की कमी के कारण तैयारी कार्यों में हो रही देरी को लेकर सख्त नाराजगी जताते हुए 10 दिन में सभी जरूरी कामों को निपटाने के आदेश दिए।
चारधाम यात्रा को लेकर सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा पुश्तों के निर्माण तक का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इन सड़कों पर चिन्हित डेंजर जोन में जो सुरक्षा के काम होने थे वह भी नहीं हो सके हैं। कई स्थानों पर सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है यही नहीं इन यात्रा मार्गों पर पथ—प्रकाश और शौचालय के अलावा पड़ाव स्थलों पर यात्री निवासों सहित तमाम अन्य व्यवस्थाएं भी अभी तक दुरुस्त नहीं है। वही सभी धामों में पहुंचने वाले यात्रियों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था भी की जानी है। बैठक में कई विभाग के अधिकारियों द्वारा खराब मौसम के कारण कामों में देरी होने की बात कही गई लेकिन सवाल यह है कि जब यात्रा को एक तय तिथि पर शुरू किया जाना है तब इस तरह के कारण बताकर अधिकारी अपनी जिम्मेवारी से नहीं बच सकते हैं। यात्रा मार्गों पर पेयजल—शौचालय और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक जरूरतों को दूरस्थ किया जाना जरूरी है।
कुछ अधिकारियों द्वारा यात्रा के लिए जाने वाली स्लाट व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि इससे यात्रा की व्यवस्थाएं गड़बड़ा सकती है। इस बैठक में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के जिलाधिकारियों द्वारा भी डिजिटली हिस्सा लिया गया तथा यात्रा की तैयारियों का ब्यौरा दिया गया। डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रोहिल्ला ने यात्रा मार्ग का खुद निरीक्षण कर अपनी तैयारियों की जानकारी देते हुए सभी काम समय पर पूरा करने की बात कही। बैठक में जीएमवीएन—केएमवीएन के अध्यक्ष तथा बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष कमिश्नर गढ़वाल मंडल, पर्यटन सचिव के अलावा अन्य तमाम विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here