उत्तराखंड भ्रमण पर रवाना हुई मानस खंड झांकी

0
342

मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई हरी झंडी
डेढ़ माह बाद 18 मई को लौटेगी देहरादून

देहरादून। उत्तराखंड के गौरवमई इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली मानस खंड झांकी जिसने विगत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड (दिल्ली) में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है कि हमारे राज्य के योग—अध्यात्म तथा जल—जंगल तथा जमीन की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली मानस खण्ड झांकी को पहला पुरस्कार मिला। उन्होंने कहा कि मैं इस झांकी को बनाने वाले कलाकारों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारी संस्कृति सभ्यता और प्राकृतिक सौंदर्य को देश और दुनिया तक पहुंचाने का काम किया। इस झांकी को अब प्रदेश के सभी लोग देख सके और उस पर गर्व कर सके इसी उद्देश्य से इस झांकी को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
आज अपनी डेढ़ माह की यात्रा पर निकली यह झांकी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और ब्लॉक तक जाएगी। इस दौरान प्रदेश के क्षेत्रीय प्रतिनिधि, विधायक भी मौजूद रहेंगे इसके दिशा निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए गए हैं। यह झांकी जहां—जहां जाएगी वहां क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को मानस खंड के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अभी 2 दिन पूर्व सीएम धामी ने दिल्ली में जब प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी तब मानस खंड झांकी की एक तस्वीर भी उन्हें भेंट की गई तथा उनसे इस पर चर्चा भी की गई थी। सीएम ने प्रधानमंत्री को कैलाश और माया आश्रम यात्रा पर आने का न्योता भी दिया गया था। आज यह मानस खंड झांकी चकराता क्षेत्र की ओर रवाना हुई है जो डेढ़ माह के प्रदेश भमण के बाद 18 मई को दून लौटेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here