ओबेरॉय समूह के संरक्षक-मुखिया पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का निधन

0
452

नई दिल्ली। भारत के होटल इंडस्ट्रीज की सूरत बदलने वाले ओबेरॉय ग्रुप के संरक्षक-मुखिया पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का मंगलवार सुबह निधन हो गया। पीआरएस ओबेरॉय 94 वर्ष के थे। ओबेरॉय समूह के एक प्रवक्ता ये जानकारी दी है। दिग्गज होटल व्यवसायी के बेटे विक्रम और अर्जुन ओबेरॉय ने एक बयान में कहा, ”अत्यंत दुख के साथ हम आपको हमारे प्रिय नेता श्री पीआरएस के शांतिपूर्ण निधन के बारे में सूचित करना चाहते हैं। उनका निधन ओबेरॉय समूह और भारत और विदेशों में आतिथ्य उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षति है।” परिवार ने कहा है कि, ‘पीआरएस. ओबेरॉय एक दूरदर्शी थे जिनके अटूट समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति जुनून ने ओबेरॉय समूह और हमारे होटलों को विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ में पहचान दिलाई। उनकी विरासत हमारे संगठन से कहीं आगे तक फैली हुई है, जिसने भारत और दुनिया भर में आतिथ्य परिदृश्य को प्रभावित किया है।” पीआरएस ओबेरॉय का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम 4 बजे भागवंती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट, ओबेरॉय फार्म, कापसहेड़ा में होगा। 1929 में नई दिल्ली में जन्मे पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय या पीआरएस ओबेरॉय ओबेरॉय समूह की प्रमुख कंपनी ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष थे। बिकी” के नाम से लोकप्रिय, पीआरएस ओबेरॉय, द ओबेरॉय ग्रुप के संस्थापक दिवंगत राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बेटे थे। ईआईएच लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, कई देशों में लक्जरी होटलों के प्रबंधन के लिए नेतृत्व प्रदान करने के अलावा, पीआरएस ओबेरॉय ने ओबेरॉय होटलों और रिसॉर्ट्स के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here