दीपावली के राकेट से मकान में लगी आग, लाखों का सामान स्वाह

0
175

नैनीताल। दिवाली के रॉकेट से आग लगने से देर रात एक 3 मंजिला घर जलकर खाक हो गया, आग इतनी भयावह थी कि इस अग्निकांड से आसपास के लोग सहम गए। गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त इस तीन मंजिला मकान में कोई मौजूद नहीं था, इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस भीषण आग से लाखों का सामान स्वाह हो गया है।
आग लगने की यह घटना नैनीताल के मल्ली ताल क्षेत्रांर्तगत बेकरी कंपाउंड की है। रात लगभग 12.30 बजे दीपावली के एक रॉकेट इस तीन मंजिला इमारत में जा घुसा, जिस कारण इस तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह मकान रामकिशोर बेदी का है, जिसे वह गोदाम के रूप में इस्तेमाल करते है। इसलिए रात में इस मकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आग को देखकर पड़ोस के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया, इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, रास्ता संकरा होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को काफी परेशानी हुई, विभिन्न जगहों पर आग बुझाने के लिए लगाए गए पाइपों में भी पानी नहीं था, इससे परेशानी और भी बढ़ गई और आग काफी भीषण हो गई। जिस कारण पड़ोस में रहने वाले लोगों और उनके मकानों को भी खतरा उत्पन्न हो गया। हालांकि किसी तरह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इससे आग लगे मकान से बाकी मकान तक आग नहीं फैल पाई और लोगों ने राहत के सांस ली। इस आग से लाखों का सामान जलने की बात कही जा रही है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here