रूद्रप्रयाग को नर्सिंग कॉलेज की सौगात

0
309

सीएम धामी ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास
तय समय पर निर्माण पूरा करने को कहा गया

रुद्रप्रयाग। यह अब बीते कल की बात हो चुकी है जब काम करने के नाम पर सिर्फ शिलान्यास किए जाते थे और शिलान्यास के पत्थर सालों साल निर्माण कार्य का इंतजार करते रहते थे अब नया युग है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युग जहां शिलान्यास के साथ ही परियोजनाओं का लोकार्पण भी तय हो जाता है यह बात आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास व भूमि पूजन के समय कहीं गई।
मुख्यमंत्री धामी इन दिनों प्रदेश भ्रमण पर है अभी उन्होंने पिथौरागढ़ में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया था तथा विकास कार्यों की समीक्षा की थी। उसके बाद चमोली जिले में भी उन्होंने कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया है आज इसी क्रम में उन्होंने रुद्रप्रयाग के लोगों को कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास व भूमि पूजन कर बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री का कहना है कि नर्सिंग कॉलेज के निर्माण का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा तथा तय समयावधि में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के शासनकाल में जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जाता है उनका लोकार्पण भी इसी कार्यकाल में पूरा करने का काम किया जाता है जबकि पहले शिलान्यास के पत्थर तो लगा दिए जाते थे लेकिन निर्माण कार्य होगा भी या नहीं इसका पता नहीं होता था। उन्होंने केदारधाम और बद्रीनाथ में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम शुरू किए थे उनका लोकार्पण भी वही कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को नर्सिंग कॉलेज निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि इस कॉलेज के बनने का सिर्फ उन्हें ही फायदा नहीं होगा आसपास के क्षेत्र के बच्चों को भी इस कालेज के तैयार होने पर नर्सिंग की शिक्षा मिल सकेगी। इस नर्सिंग कॉलेज का निर्माण 9 हेक्टेयर जमीन पर किया जाना प्रस्तावित है तथा इसके निर्माण की लागत 20.50 करोड़ अनुमानित होगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक शीला रानी रावत और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे मुख्यमंत्री ने आज गोचर में लगने वाले उघोग विकास मेले का भी उद्घाटन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here