एनएसए डोभाल की सुरक्षा में सेंध

0
764

आवास में घुसने की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली/देहरादून। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सुरक्षाकर्मियों द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच के अधिकारी उससे पूछताछ करने में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.45 बजे एक अज्ञात युवक ने एन एस ए अजीत डोभाल के आवास में घुसने की कोशिश की जिसे सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया। नोएडा से एक एसयूवी कार किराए पर लेकर यह युवक एन एस ए अजीत डोभाल के आवास पर पहुंचा था, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला बताया गया है जिसका नाम शांतनु रेड्डी बताया जा रहा है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल अब इस युवक से पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तारी के बाद वह युवक कह रहा था कि उसके शरीर में कोई चिप लगाई गई है जिससे उसे नियंत्रित किया जा रहा है। जांच में हालांकि ऐसी कोई चीज नहीं मिली है लेकिन एन एस ए के आवास में घुसने के प्रयास की इस घटना से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि यह कोई सामान्य घटना नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जिनके आवास पर कड़ी सुरक्षा का पहरा रहता है तथा उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, के आवास पर इस युवक द्वारा घुसने का प्रयास किस नियत से किया गया और उसका क्या मकसद था? इस सच को जानना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि अजीत डोभाल को भारत की रक्षा नीति के लिहाज से भारत का चाणक्य माना जाता है। 1999 की विमान हाईजैक घटना से लेकर पाकिस्तान पर पुलवामा हमले के बाद की गई एयर स्ट्राइक तक की तमाम गतिविधियों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा से जुड़े तमाम मामलों में उनकी अहम भूमिका रही है। जिसके कारण वह पाकिस्तान और चीन जैसे देशों की ही नहीं बल्कि तमाम आतंकवादी संगठनों के आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। क्योंकि उनके निर्देश पर अब तक कई ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ न सिर्फ चलाए जाते रहे हैं बल्कि सफल भी रहे हैं। दिल्ली स्पेशल सेल अब उनकी इस सुरक्षा में सेंध के मामले को लेकर तह तक पहुंचने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here