प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आए नीरज चोपड़ा

0
238


नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को भारत के लिए एथलीट्स में पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का साथ मिला है। नीरज चोपड़ा ने न्याय की मांग के लिए खिलाड़ियों के सड़क पर उतरने को लेकर अफसोस जाहिर किया है। नीरज चोपड़ा ने देश के लिए खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा है और उनकी मुहिम का समर्थन किया है। नीरज चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा, ”न्याय की मांग को लेकर हमारे खिलाड़ी सड़क पर हैं। यह देखकर मुझे दुख होता है। हमारे महान देश को गर्व दिलाने के लिए इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है।” नीरज चोपड़ा का मानना है कि देश के हर नागरिक को न्याय देना देश की जिम्मेदारी है। नीरज ने कहा, ”देश के किसी भी नागरिक के आत्म सम्मान की रक्षा होनी चाहिए, चाहे वो खिलाड़ी हो या नहीं हो।” नीरज चोपड़ा ने आगे कहा, जो हुआ है वो नहीं होना चाहिए था। यह बेहद संवेदनशील मसला है और इसे बहुत ही पारदर्शिता के साथ डील किया जाना चाहिए था। ऊपर बैठे लोगों को इस बात का भरोसा दिलाने चाहिए कि इन खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा।
बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर और गिरफ़्तारी की मांग को लेकर को लेकर रेसलर्स जंतर मंतर पर बीते 6 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। ये खिलाड़ी जनवरी में भी जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। हालांकि तब सरकार की ओर से न्याय का आश्वासन मिलने के बाद खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया था। लेकिन तीन महीने बाद भी मांगे पूरी नहीं होने के चलते खिलाड़ी दोबारा जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here