हनी ट्रैप के जरिए शिक्षक को फंसाया,दम्पत्ति सहित 4 लोग गिरफ्तार

0
271

उधमसिंहनगर। हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक दम्पत्ति सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग पर आरोप है कि उन्होने एक शिक्षक को अपने जाल में फंसाकर उससे 40 हजार की नगदी, स्कूटी, क्रेंडिट कार्ड तथा मोबाइल आदि ठग लिया गया था। हैरानी की बात यह है कि गैंग के सदस्य ने अपनी पत्नी को ही चारा बनाकर शिक्षक को अपने जाल में फंसाया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पिछले दिनों काशीपुर निवासी एक शिक्षक ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि फेसबुक के जरिए उसकी एक युवती से दोस्ती हो गयी थी। उसके बाद उनकी लगातार बातें होती रही। बताया कि बीती 21 अप्रैल को वह युवती का जन्मदिन मनाने के लिए उसके बुलावे पर जसपुर स्थित रूद्राक्ष गार्डन गया था। जहंा युवती उसे एक कमरे में ले गयी। बताया कि इस दौरान युवती के अन्य साथी भी उस कमरे में पहुंच गये और दोनोे की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियों बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए उनसे 2 लाख रूपये की मांग की गयी साथ ही उसके साथ मारपीट करने लगे। बताया कि इस पर उन्होने अपने एक परिचित को बुलाकर उससे 30 हजार नगद व 10 हजार गुगल पे से दे दिये। बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसकी स्कूटी, क्रेडिट कार्ड, और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने पीडित शिक्षक की शिकायत में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने एक सूचना के बाद आरोपी अकित सिंह और उसकी पत्नी तमन्ना तथा अन्य लोग सैनी पुत्र कन्हैया लाल निवासी बाजपुर व सुमित कुमार पुत्र हर स्वरूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से शिक्षक की स्कूटी, मोबाइल व क्रेडिट कार्ड सहित 20 हजार रूपये की नगदी भी बरामद कर ली गयी है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here