न भूलेंगे, न माफ करेंगे, चुन-चुनकर मारेंगे: जो बाइडन

0
2618

नई दिल्ली। काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार रात हुए सीरियल बम ब्लास्ट की दुनियाभर में निंदा हो रही है। अमेरिका काफी सख्त नजर आ रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जिन्हें इस ब्लास्ट को अंजाम दिया है उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि हम न भूलेंगे और न माफ नहीं किया जाएगा। हम चुन चुन कर शिकार करेंगे। जो बाइडेन ने आगे कहा कि हम अफगानिस्तान में रह रहे अपने अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे, साथ ही अपने सहयोगियों को भी निकालेंगे। हमारा मिशन जारी रहेगा। व्हाइट हाउस ने कहा है कि काबुल में आतंकवादी हमलों में मारे गए पीड़ितों के सम्मान में 30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा। तालिबान के इस हमले में साजिश के पीछे आईएसआईएस का हाथ बताए जाने पर जो बाइडन ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमलों में तालिबान इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत थी। जो बाइडन ने रहा कि इस हमले जो जिसने भी अंजाम दिया है, उसे उसकी सजा जल्द दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here