मुंबई। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने गुरुवार को बताया यह घटना सेंट्रल मुंबई के दादर इलाके की है। बस स्टैंड के सामने सार्वजनिक शौचालय के पास बुधवार को राहुल पवार ने टॉयलेट का इस्तेमाल किया और बिना भुगतान किए ही जा रहा था। जिसके बाद केयरटेकर विश्वजीत ने उसे रोका और दोनों के बीच काफी बहस हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कथित तौर पर पवार ने उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की और बाद में उन्होंने लकड़ी की छड़ से उसके सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। माटुंगा पुलिस ने पूछताछ के बाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच की जा रही है।
इससे पहले अक्टूबर महीने में दिल्ली में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जिसमें दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में रहने वाला 21 साल का राजा बाबू मोहल्ले में बने सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गया था। इसी दौरान मोहल्ले के ही मोहित और साहिल भी वहां पहुंच गए। उन लोगों के बीच पहले टॉयलेट यूज करने को लेकर विवाद हो गया। इन्हें डराने के लिए राजा ने सर्जिकल ब्लेड निकाल लिया। मगर, इससे झगड़ा शांत होने के बजाय और बढ़ गया। ऐसे में राजा ने दोनों युवकों पर ब्लेड से हमला करने का प्रयास किया। साहिल और मोहित ने मिलकर राजा को जमीन पर पटक दिया और जमकर मारा। ज्यादा पीटे जाने के चलते राजा की हालत बिगड़ गई। परिवारवाले उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालात में राजा ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।