हरिद्वार में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के 27 व्यापारी जुआ खेलते दबोचे

0
294

लाखों की नगदी व अन्य सामग्री बरामद

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में जुआ खेलते उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के कई व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों की नगदी व अन्य सामग्री भी बरामद की है। इन व्यापारियों के पास से कुछ ऐसे वाहन भी बरामद हुए है जिनके कागजात दिखाने में वह नाकामयाब रहे जिनको पुलिस ने एमवी एक्ट में सीज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आज तड़के कोतवाली रूड़की पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक होटल में कुछ लोग भारी मात्रा में नोटों की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान दिल्ली रोड़ मोहनपुरा मोहम्मदपुर में स्थित होटल आँल सीजन में छापेमारी की। इस दौरान वहंा हड़कंप मच गया। पुलिस ने वहंा ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी अलग—अलग फड़ में लगाकर जुआ खेलते हुये 27 लोगों को मय 12 लाख 43 हजार 700 की नगदी, दो ताश की गड्डियों व केल्कुलेटर, डायरी, पेन सहित गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने उनके होटल के बाहर खड़े वाहनो के भी कागजात मांगे तो वह कागजात दिखाने में नाकामयाब रहे। जिस पर पुलिस ने उन सभी वाहनों को एमवी एक्ट में सीज कर दिया है।
जुआ अधिनियम में गिरफ्तार होने वाले व्यापारियों में ऐजाज पुत्र मुनसफ निवासी मुजफ्फरनगर, आबाद पुत्र यासिन निवासी मुजफ्फरनगर, बालेन्द्र पुत्र साधुराम निवासी सहारनपुर, आदाब पुत्र सुख्खा पहलवान निवासी मुजफ्फरनगर, शहजाद पुत्र जहिद हसन निवासी देवबन्द सहारनपुर, मूल चन्द पुत्र रमेश कुमार निवासी अहमदपुर ग्रंट बहादराबाद हरिद्वार, शहजाद पुत्र शेरद्वीन निवासी सहारनपुर, आसीफ पुत्र जाऊल निवासी मुजफ्फरनगर सलमान पुत्र मुगनीश निवासी मुजफ्फरनगर, अर्पित पुत्र सुशील निवासी सहारनपुर, इरफान पुत्र यामिन निवासी मुजफ्फरनगर, मेहताब पुत्र जबरद्वीन निवासी मुजफ्फरनगर, आशीष कोहली पुत्र कुलभूषण कोहली निवासी गंगनहर हरिद्वार, सचिन कपूर पुत्र भारत कपूर निवासी रुड़की हरिद्वार, साजिद पुत्र हसन निवासी मुजफ्फरनगर, निशाद पुत्र शहीद निवासी मुजफ्फरनगर, कामिल पुत्र कासिम निवासी मुजफ्फरनगर, विशाल आहूजा पुत्र वेदप्रकाश निवासी गंगनहर हरिद्वार, राशीद पुत्र असगर निवासी मंगलौर हरिद्वार, इमरान पुत्र मेहरबान निवासी देवबन्द सहारनपुर, शहजाद पुत्र नजीर निवासी देवबन्द सहारनपुर, शाहरुख पुत्र इस्तकार अली निवासी मुजफ्फरनगर, अमजद पुत्र अख्तर निवासी देवबन्द सहारनपुर, कामिल पुत्र अकरम निवासी देवबन्द जिला सहारनपुर, विकास पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रुड़की हरिद्वार, राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी रूड़की हरिद्वार व अमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी रुड़की हरिद्वार बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here