शादी कराने के नाम पर धोखाधडी कर मौलाना ने कमाए 14 करोड़, 2 गिरफ्तार

0
71

नूंह। हरियाणा के नूंह पुलिस ने शादी कराने के नाम पर धोखाधडी और रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मौलाना अरशद निवासी बुबलहेडी और राशीद निवासी गुराकसर, पलवल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ऐसे में अब दोनों की ईद जेल में मनेगी। डीएसपी फिरोजपुर झिरका कप्तान सिंह ने बताया कि नूंह में बेटियों (लडकियों) की शादी में कन्यादान देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्राथमिक पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों की मदद से करीब 1400 लोगों से बेटी की शादी में कन्यादान देने के नाम पर धोखाधड़ी की बात मानी है। आरोपियों ने करीब 14 करोड़ रुपये लेने की बात कुबूल की है। जांच टीम में निरीक्षक रतन सिंह, प्रबन्धक थाना नगीना के नेतृत्व में शामिल थे। आरोपियों को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। डीएसपी ने बताया कि मौलाना अरशद पुत्र फजरुद्दीन निवासी बुबलहेडी और राशीद पुत्र मजीद निवासी मुराकसर को पकड़ा गया है। डीएसपी ने बताया कि एक अप्रैल को जुबेदा पत्नी कमालूद्दीन निवासी नांगल शाहपुर तहसील नगीना, जिला नूंह ने थाना नगीना में एक शिकायत दी थी। उन्होंने बेटी की शादी के लिए कन्यादान देने के नाम पर मौलाना अरशद और राशीद उपरोक्त एवं उनके अन्य साथियों पर धोखाधडी का आरोप लगाया था। आरोपी अलग-अलग योजनाओं का हवाला देते हुए एक लाख रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक के पैकेज बेटियों की शादी में कन्यादान देने के लिए लिए जाते थे। कन्यादान के रूप में उसने मोटरसाइकिल, शादी का सामान और 21,000 रुपये नकद कन्यादान देने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here