भाजपा ने किया उत्तराखंड का विकासः नड्डा

0
5980
  • कांग्रेस सरकार ने सिर्फ घोटाले किए
  • सरकार की योजनाओं के लाभ गिनाये

पिथौरागढ़। अपने पहले चुनावी दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जल—नभ व वायु तक सिर्फ घोटाले किए हैं जबकि भाजपा ने अपने 10 साल में विकास के काम किए हैं। कांग्रेस आतंकी हमलों के सबूत मांगने वाली राजनीतिक पार्टी है जबकि भाजपा ने देश की ओर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ी तेज गति से उभरने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है। आज देश मैन्युफैक्चरिंग का हब बन चुका है आपके हाथों में अब मेड इन इंडिया का मोबाइल है। तकनीकी विकास में भारत चंद्रमा पर पहुंच गया है जहां विश्व का कोई देश नहीं पहुंच सका। उन्होंने उरी और पुलवामा का जिक्र करते हुए कहा कि पुलवामा में जब हमारे 40 जवान शहीद हुए तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है इसका परिणाम तुम्हें भोगना ही पड़ेगा। ठीक 10 दिन बाद हुए एयर स्ट्राइक में हमने उन्हें घर में घुसकर मारा। जबकि कांग्रेस की सरकारें ऐसी घटनाओं पर देश से सबूत मांगती थी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में बीते 10 सालों में जो विकास हुआ है उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आज भाजपा सरकार गरीबों के लिए घर बनवा रही है उत्तराखंड में हजारों लोगों को और पिथौरागढ़ में 6000 लोगों को पक्के घर मिले हैं। उन्होंने कहा कि मां बहन पहले जंगल से लकड़ी लाती थी और चूल्हा जलाती थी भाजपा ने 11 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए हैं जिसमें एक लाख उत्तराखंड को भी मिले हैं। जल के लिए कोसों पैदल जाना पड़ता था अब राज्य के 12 लाख घरों तक नल पहुंच चुके हैं। 5 लाख घरों में इज्जत घर बन गए हैं जिससे मां बहनों को खुले में शौच न जाना पड़े। 55 लाख लोगों को गंभीर इलाज के लिए मुफ्त चिकित्सा मिल रही है। कभी आपने सोचा था कि पहाड़ में रेल दौड़ेगी, वंदे भारत ट्रेन चलेगी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में एम्स बनेंगे लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार ने यह सब करके दिखा दिया है। उन्होंने मंच पर मौजूद अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को एक बार फिर जिता कर संसद भेजने की अपील करते हुए कहा कि अगर विकास चाहिए तो एक बार फिर केंद्र में मोदी की सरकार बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here