मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

0
787

देहरादून। मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा आज राजधानी दून के एक निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। परिजनो ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार आज देहरादून के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की अचानक मौत हो गयी। जिसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया गया। अस्पताल में हंगामें की खबर सुनकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को किसी तरह शांत करवाया गया। परिजनों की मांग पर अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज को डिस्चार्ज किया जा रहा था इस दौरान अचानक आये अटैक के चलते मरीज की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बीती 21 मार्च कोे सहारनपुर निवासी दीपक नाम के मरीज को उक्त अस्पताल में भतीग् कराया गया था। परिजनों के मुताबिक पेट दर्द की थी उनके मरीज को पेट दर्द की समस्या थी। जिसकी हालत में सुधार न होने के चलते उसे चंडीगढ़ पीजीआई रैफर किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here